चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने रचारिकॉर्ड, संख्या पहुँची 41 लाख पार

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा में अब तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। मौसम की मार, बारिश और भूस्खलन जैसी कठिनाइयों के बावजूद भक्तों की आस्था अटूट बनी हुई है। चारधाम यात्रा नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यह यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई थी और अब भी सुचारू रूप से जारी है। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।