जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार,पारदर्शिता पर रहेगा जोर — डीएम आशीष भटगाई

खबर शेयर करें 👉

जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण और पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता

पिथौरागढ़। जिले के नए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने कार्यकाल की प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में संचालित विकास कार्यों को तीव्रता और गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।

डीएम भटगाई ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिले की असीम पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन क्षेत्र में ठोस पहल की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और स्वरोजगार से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीरता से कार्य किया जाएगा।

भटगाई ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी और ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के साथ साझेदारी के भाव से काम करेगा, ताकि पिथौरागढ़ जिले को विकास, पारदर्शिता और सुशासन का आदर्श मॉडल बनाया जा सके।