देहरादून। उपनल के माध्यम से सेवारत तीन कार्मिकों की दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को ₹50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।
राज्य सरकार की इस संवेदनशील पहल के तहत कार्मिकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने सरकारी, अर्धसरकारी और उपनल कर्मचारियों के हित में विभिन्न बैंकों के साथ कॉरपोरेट सैलरी पैकेज हेतु एमओयू किया है। इसी के अंतर्गत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में कार्मिक की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक राहत और सुरक्षा मिल सके।
उपनल कर्मियों के आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री ने सौंपे ₹50-50 लाख के चेक
