उत्तराखंड में आपदा से 5702 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर इतना ही राहत पैकेज मांगा है। सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को 1164 करोड़ का हुआ है। ऊर्जा विभाग को 123 करोड़ और सिंचाई विभाग को 266 करोड़ का नुकसान पहुँचा है। आपदा में 240 घर पूरी तरह ध्वस्त और 3237 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उत्तराखंड में आपदा से 5700 करोड़का नुकसान, केंद्र से पैकेज की मांग
