पिथौरागढ़ के क्वारवन–धारी मोटर मार्ग और पुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण पिछले तीन दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं। आज रामलीला मैदान में भी लोगों ने धरने का समर्थन जताया। क्षेत्रीय विधायक मयूख महर आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और कहा कि ग्रामीणों की इस लड़ाई में वे पूरी मजबूती से साथ हैं। कांग्रेस पहले भी इस सड़क एवं पुल निर्माण को लेकर अपना समर्थन जता चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
क्वारवन–धारी मोटर मार्ग व पुल निर्माण की मांग तेज, विधायक मयूख महर ग्रामीणों के साथ धरने पर डटे
