गंगोलीहाट के दुगई आगर स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर तक जाने वाला मार्ग इन दिनों अत्यधिक बदहाल हो गया है। मंदिर प्राचीन काल से आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां पौष माह में भोज व अन्य आयोजन और रक्षाबंधन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। अधिक वर्षा के कारण भराड़ी कमेट से मंदिर तक बनी कच्ची सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से मार्ग मरम्मत और मंदिर सुदरीकरण की मांग की है।
प्राचीन विष्णु मंदिर दुगई आगर गंगोलीहाट मार्ग बदहाल, सुदरीकरण व सड़क मरम्मत की मांग
