अंतरिक्ष से चमकी दिल्ली—ISS ने शेयर की रात की शानदार तस्वीर

खबर शेयर करें 👉

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर दिल्ली की रात की अद्भुत तस्वीर साझा की है, जिसमें राजधानी रोशनी से जगमगाती हुई अंतरिक्ष से बेहद आकर्षक दिखाई दे रही है। ISS ने दुनिया के उन शहरों की तस्वीरें जारी की हैं जो रात में सबसे ज्यादा चमकते हैं। इस सूची में दिल्ली के साथ टोक्यो, सिंगापुर और साओ पाउलो भी शामिल हैं। तस्वीरों में इन महानगरों की रोशनी का घेरा और चमक पृथ्वी की सतह से अंतरिक्ष तक स्पष्ट रूप से नजर आता है, जो लोगों में उत्साह और जिज्ञासा बढ़ा रहा है।