लखनऊ में बने BrahMos क्रूज़ मिसाइल के यूनिट से पहली खेप को आज रवाना किया गया। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर मिसाइलों को औपचारिक रूप से रवाना किया।
यह लखनऊ की BrahMos Aerospace यूनिट में निर्मित पहली खेप है, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को नई गति मिली है। इस मौके पर रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने इसे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।
लखनऊ से रवाना हुई BrahMos मिसाइलों की पहली खेप, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
 
			
 
			 
			