देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक, विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव होने के कारण यह कदम उठाया गया।
फाइटर जेट ने बरेली एयरबेस से उड़ान भरी थी।
घटना के बाद वायुसेना की इंजीनियरों की टीम बरेली से देहरादून पहुंच चुकी है और तकनीकी खामी को दूर करने का काम जारी है।
विमान को सुरक्षित लैंड कर लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
देहरादून में भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन से तेल रिसाव के बाद लिया फैसला
