झबरेड़ा में दर्दनाक हादसा: नवविवाहित दंपति को डीसीएम ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

खबर शेयर करें 👉

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। झबरेड़ा में तेज रफ्तार छोटे डीसीएम ने बुलेट सवार नवविवाहित दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, जयकिशन (29) अपनी पत्नी के साथ बुलेट पर झबरेड़ा की ओर जा रहे थे। जैसे ही दंपति साबतवाली गेट के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयकिशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसकी पत्नी को गंभीर हालत में करौंदी आरोग्यम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

परिजनों ने बताया कि जयकिशन की शादी अभी पिछले महीने 11 जुलाई को ही हुई थी। खुशियों के माहौल में परिवार पर यह कहर अचानक टूट पड़ा, जिससे घर में मातम छा गया। अस्पताल में हादसे की खबर मिलते ही रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।