रिक्त पंचायतों में उपचुनाव की तारीख घोषित — नामांकन प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पंचायत सीटों पर उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग के अनुसार, इन उपचुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गई है। उम्मीदवार तय तिथियों में अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच निर्धारित तिथि पर होगी, जबकि प्रतीक आवंटन के बाद मतदान संबंधित तिथि पर कराया जाएगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।