उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की अवधि लगभग एक महीने रखी गई है, ताकि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का पर्याप्त अवसर मिल सके। बोर्ड ने विद्यालयों को निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार परीक्षाएं सुचारु रूप से कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित
