“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 700 से अधिक ग्रामीणों को मिला लाभ

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड पिथौरागढ़ की न्याय पंचायत सटगल के पंचायतघर मलान में बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया। चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, उद्योग, उद्यान, पशुपालन, वन, बैंक सहित अनेक विभागों से करीब 700 ग्रामीण लाभान्वित हुए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया।