पिथौरागढ़। जनपद में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी 2026 को धनियाखान न्याय पंचायत, डीडीहाट में शिविर आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने शिविर की अध्यक्षता की।
शिविर में विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र धामी, 28 अन्य जनप्रतिनिधि और 80 अधिकारी मौजूद रहे। करीब 560 लोग शामिल हुए और 874 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला।
इस दौरान कुल 144 शिकायतें आईं, जिनमें से 129 का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि, पेयजल और अन्य 20 से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे आगामी शिविरों में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।
