देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए का एलान कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी, जिसकी दूरी करीब 1,000 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक और आरामदायक ट्रेन में थर्ड एसी का किराया ₹2,300, सेकेंड एसी का ₹3,000 और फर्स्ट एसी का किराया ₹3,600 निर्धारित किया गया है। नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और बेहतर सुविधाओं से लैस यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेलवे का मानना है कि यह ट्रेन पूर्वोत्तर से कोलकाता आने-जाने वालों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर; किराया ₹2300 से ₹3600 तक
