त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतगणना कार्य को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु आज एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। यह प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
रेंडमाइजेशन के तहत विकासखंडवार मतगणना टेबलों का आवंटन किया गया, जहां प्रत्येक विकासखंड में 14 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर 1 सुपरवाइज़र एवं 4 सहायक सहित कुल 5 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। मतगणना दो पालियों में संपन्न होगी—प्रथम पाली सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक, तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से आगे तक। दोनों पालियों के लिए अतिरिक्त दो-दो रिजर्व पार्टियाँ भी तैनात की गई हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मा. प्रेक्षकगण राजेन्द्र सिंह, प्रहलाद बृजवाल, जीवन सिंह ह्यांकि और महेश खरे की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने समस्त प्रेक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अधिकारियों में रमा गोस्वामी, अमरेन्द्र चौधरी, गौरव कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मतगणना कार्य 31 जुलाई 2025 को प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगा।