टिहरी। विश्व प्रसिद्ध भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अप्रैल को प्रातः 6:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तिथि की घोषणा टिहरी जनपद स्थित राजदरबार नरेंद्रनगर में विधि-विधान और पंचांग गणना के साथ की गई।
यह घोषणा नरेंद्रनगर राजदरबार में आयोजित परंपरागत धार्मिक कार्यक्रम के दौरान राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल द्वारा की गई। इस अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी, धर्माचार्य और राजपरिवार के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
घोषणा के अनुसार बद्रीनाथ धाम की परंपरा के तहत 7 अप्रैल को गाड़ू घड़ा कलश यात्रा राजदरबार नरेंद्रनगर से प्रारंभ होगी, जो विभिन्न पड़ावों से होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी। इस यात्रा के साथ ही चारधाम यात्रा की औपचारिक तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।
कपाट खुलने के दिन बद्रीनाथ धाम को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा और विशेष पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। वहीं प्रशासन और मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों में जुट गई है।
कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के साथ ही चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
