छुट्टी से लौटने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट अनिवार्य: महाराष्ट्र के सरकारी हॉस्टल का विवादित नियम

खबर शेयर करें 👉

महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक सरकारी हॉस्टल में छात्राओं से छुट्टी से लौटने पर अनिवार्य रूप से प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का मामला सामने आया है। कई छात्राओं के अनुसार, हॉस्टल में दोबारा प्रवेश से पहले उन्हें मेडिकल टेस्ट फॉर्म और प्रेग्नेंसी किट देकर सरकारी अस्पताल भेजा जाता है, जहां डॉक्टर की मौजूदगी में यूरिन सैंपल देकर टेस्ट कराना पड़ता है। छात्राओं ने इसे अपमानजनक और निजता का उल्लंघन बताया है। मामला सामने आने के बाद अभिभावकों और छात्र संगठनों में नाराजगी है। प्रशासनिक स्तर पर जांच की मांग तेज हो गई है, जबकि संबंधित अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इंकार किया है।