कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि वसरदार पटेल की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के लिए अपना जीवन समर्पित किया, वहीं सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने ही सबसे पहले आरएसएस की वास्तविकता को पहचानकर उस पर प्रतिबंध लगाया था और उसे देश की एकता के लिए खतरा बताया था। आज भले ही भाजपा उनकी प्रतिमाएं स्थापित कर और कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपना बताने का प्रयास कर रही है, पर इतिहास इस तथ्य को नहीं झुठला सकता कि सरदार पटेल ने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था।

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी, राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र भट्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी, गीता परेरा, भूपेश नगरकोटी, पार्षद राहुल लुंठी, नवीन कपड़ी, जैक धामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कोमल शाही, एससी विभाग के अध्यक्ष हरीश कुमार, जीवन मेहरा, नितिन सागर, अक्षय, राहुल भट्ट, मनोज धामी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।