भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी 9 नवंबर को देहरादून में उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर वह झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति स्कूल में छात्रों से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संवाद करेंगी। कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हो सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागियों को [email protected] पर ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और सैन्य गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर छात्रों से करेंगी संवाद कर्नल सोफिया कुरैशी
