Coldrif सिरप ने मचाया हाहाकार! कईराज्यों में बैन, बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें 👉

खांसी की दवा Coldrif कफ सिरप को लेकर देशभर में हड़कंप मच गया है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद कई राज्यों ने इस पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

तमिलनाडु के बाद अब मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और केरल ने Coldrif सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया है। वहीं उत्तराखंड में दवा की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा पंजाब, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में 10 और राजस्थान में 1 बच्चे की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि Coldrif सिरप का इस्तेमाल तुरंत बंद करें और बच्चों के लिए किसी भी तरह की दवा डॉक्टर की सलाह के बिना न दें।