देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। राजस्थान के सीकर में पानी जमने की खबर है, जबकि उत्तराखंड के चमोली में झरने जमते नजर आए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, गुजरात और ओडिशा में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।
आज कई राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
