उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और मौसम विभाग ने प्रदेशभर के कई जिलों में अगले 7 दिनों तक कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम तापमान तेजी से गिर रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शीतलहर की स्थिति से आमजन प्रभावित हो रहा है। बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड और ज्यादा परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।
उत्तराखंड में 7 दिन तक रहेगा कोल्ड डे अलर्ट, पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड—मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप
