देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव और अन्य अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे जनभावनाओं की कद्र करें और अस्पतालों की समस्याओं का समाधान मौके पर जाकर करें।
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले में अज्ञात बीमारी से हुई मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सचिव को तत्काल रिपोर्ट देने और अनुभवी चिकित्सा दल भेजने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने चौखुटिया अस्पताल के लिए 50 बेड की स्वीकृति प्रदान की और पूछा कि इस संबंधी फाइल एक वर्ष से क्यों अटकी हुई थी। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल को 50 बेड का करने की घोषणा की थी, लेकिन भवन और अन्य सुविधाओं की कमी के कारण मामला लंबित रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फाइलों के निस्तारण में देरी अस्वीकार्य है और सचिवालय को समयबद्ध तरीके से काम करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य संबंधी हर दिक्कत का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।
