CM धामी का बड़ा कदम! ₹986 करोड़की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी

खबर शेयर करें 👉

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में विकास को नई गति देने के लिए ₹986 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं में सड़क, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवासीय संरचना से जुड़े कार्य शामिल हैं।

सीएम धामी ने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और प्रदेश को विकास की नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं पर जल्द कार्य शुरू किया जाए, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके। सीएम ने दोहराया कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाना है।