CM धामी का ऐलान: उत्तराखंडके हर जिले में बनेंगे वृद्धाश्रम

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों के कल्याण के लिए बड़ा एलान किया।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार बुजुर्गों के स्वास्थ्य, इलाज और समग्र कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। रुद्रपुर और देहरादून में आधुनिक वृद्धाश्रम बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के हर जिले में वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है।