मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के 79वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि गुणवत्ता, विश्वसनीयता और उपभोक्ता संरक्षण में बीआईएस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि मानकीकरण अब उद्योग तक सीमित नहीं, बल्कि कृषि, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा, ऊर्जा, जल संरक्षण और डिजिटल सेवाओं तक विस्तृत हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, जैविक कृषि और पारंपरिक उत्पादों के लिए उच्च गुणवत्ता मानक स्थापित करने पर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘वन नेशन-वन स्टैंडर्ड’ नीति भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाएगी।
बीआईएस स्थापना दिवस पर बोले CM धामी – गुणवत्ता आधारित संस्कृति बने जन आंदोलन, ‘वन नेशन-वन स्टैंडर्ड’ से मजबूत होगा भारत
