मुनस्यारी (पिथौरागढ़): अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को मुनस्यारी पहुंचे, जहां जिला अधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जी.जी.आई.सी.) हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
हेलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी का मुनस्यारी क्षेत्र की माताओं, बहनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों के स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री आईटीबीपी की 14वीं बटालियन मुनस्यारी पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया। इस अवसर पर आईटीबीपी जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से भेंटवार्ता करते हुए क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं, जनसमस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री चीन सीमा से लगे मिलम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
