नैनीताल, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम सौड़ के ग्रामीणों ने पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने से क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में शिक्षक तैनाती और भवन निर्माण की मांग भी रखी। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम धामी ने नैनीताल में जनता की समस्याएं सुनी,पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया आभार
