सीएम धामी ने किया सहकारिता मेले का शुभारंभ, 85 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने देव सिंह मैदान में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और जिले के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से स्थानीय काश्तकारों और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के विपणन के लिए उपयुक्त मंच मिलता है। सहकारिता के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने चीन सीमा पर स्थित मिलम क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने सेना, आईटीबीपी जवानों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलम क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिसमें केंद्र सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।