क्लाउड सीडिंग: कुछ देशों में सफलता, कुछ में सीमित असर — यूएई बना सबसे सफल उदाहरण

खबर शेयर करें 👉

अमेरिका, चीन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों ने वायु प्रदूषण और सूखे से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग का प्रयोग किया है। इनमें यूएई को सबसे सफल माना गया है, जहाँ इस तकनीक से वर्षा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। चीन ने भी ओलंपिक जैसे आयोजनों के दौरान मौसम नियंत्रित करने में इसका सफल उपयोग किया। वहीं इज़रायल, जिसने सबसे पहले यह प्रयोग शुरू किया था, ने 2021 में सीमित प्रभाव के कारण कार्यक्रम बंद कर दिया। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भी आंशिक सफलता मिली।