ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के कुछ घंटे बाद, पाकिस्तान ने LOC के पास स्थित उरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को निशाना बनाया था। लेकिन CISF के जवानों ने ड्रोन हमला और गोलीबारी के बीच संयम व बहादुरी दिखाते हुए इसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने करीब 250 नागरिकों — महिलाओं, बच्चों, और परिवारों — को सुरक्षित तरीके से निकालकर संभावित त्रासदी टाल दी। आज, उन 19 कर्मियों को उनकी शौर्यपूर्ण कार्रवाई के लिए DG डिस्क से सम्मानित किया गया।
Operation Sindoor के दौरान CISF ने Uri Hydro Electric Plant पर पाकिस्तान के हमले को नाकाम किया — 19 जवानों को DG डिस्क से सम्मानित किया गया
