पिथौरागढ़ में क्रिसमस की रौनक, चर्च में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में क्रिसमस डे का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों के साथ अन्य धर्मों के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। इस दौरान चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्तियों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर उल्लासमय वातावरण से भर उठा। प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु मसीह के जीवन, प्रेम, करुणा और शांति के संदेशों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान पादरी द्वारा विश्व शांति, भाईचारे और मानवता की भलाई के लिए विशेष प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के बीच उपहार वितरित किए गए। क्रिसमस के इस पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में सौहार्द और खुशियों का माहौल देखने को मिला। पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल ने भी शहर वासियों को क्रिसमस की बधाई दी।