वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश बना हुआ है। चीन ने इस साल 380.2 टन सोना उत्पादन कर पहला स्थान हासिल किया है।
इसके बाद क्रमशः रूस (330 टन), ऑस्ट्रेलिया (284 टन), कनाडा (202.1 टन), अमेरिका (158 टन), घाना (140.6 टन), मेक्सिको (140.3 टन), इंडोनेशिया (140.1 टन), पेरू (136.9 टन) और उज़्बेकिस्तान (132 टन) शीर्ष 10 उत्पादक देशों में शामिल हैं।
इन आंकड़ों से साफ है कि एशिया, ओशियानिया और दक्षिण अमेरिका के कई देश वैश्विक सोना उत्पादन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।