मानवाधिकार दिवस पर बच्चों का संदेश; शहरमें प्रस्तुत किए जागरूकता से भरे नुक्कड़ नाटक

खबर शेयर करें 👉

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तपोवन विद्यास्थली के बच्चों ने डीएलएसए के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समानता, गरिमा और सभी के लिए न्याय का संदेश दिया। छात्रों ने सामाजिक जागरूकता से भरपूर प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मानवाधिकारों के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए डीएलएसए की ओर से बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डीएलएसए सचिव मंजू देवी ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रस्तुतियां समाज में सकारात्मक संदेश देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। नुक्कड़ नाटक में संदीप पांडे और प्रियंका धोनी मार्गदर्शक के रूप में शामिल रहे।