राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिथौरागढ़ नगर विद्यार्थी विभाग द्वारा 25 दिसंबर 2025 को तुलसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह नगर विद्यार्थी प्रमुख हर्षित जी ने तुलसी के महत्व, जीवन में उसकी उपयोगिता तथा गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान की प्रेरक गाथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने संचलन की परंपरा और उसके उद्देश्य को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में बाल स्वयंसेवकों से आग्रह किया गया कि वे अनुशासन, संस्कार और राष्ट्रभाव के साथ आगे बढ़ते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को मजबूत करें। कार्यक्रम में कुल 107 सहभागी उपस्थित रहे, जिनमें 76 पूर्ण गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक और 31 अभिभावक शामिल थे। कार्यक्रम में विभाग व नगर के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बाल स्वयंसेवकों ने लिया ‘तुलसी दिवस’ पर राष्ट्रनिर्माण का संकल्प
