अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत विकासखंड की न्याय पंचायत जैनोली में प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और मुख्यसेवक स्टाल पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली के जर्जर भवन की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से शासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम में विधायक प्रमोद नैनवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ताड़ीखेत जैनोली में मुख्यमंत्री, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
