मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर भेंट की उत्तराखण्ड की संस्कृति और विरासत से जुड़ी अनमोल सौगातें

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक विरासत से जुड़ी वस्तुएं भेंट कीं, जिनमें उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उत्पादित काला जीरा, जम्बू, गन्धरेण, और विशिष्ट कनार घी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, लाल चावल, बासमती चावल, जैविक शहद व ‘आदि कैलाश यात्रा’ पर आधारित कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।