मुख्यमंत्री धामी ने खेत में चलाया हल, किसानों संग की धान की रोपाई

खबर शेयर करें 👉

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई स्थित अपने खेत में हल चलाकर और धान की रोपाई कर किसानों के साथ श्रम की सहभागिता निभाई। इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक ‘हुड़किया बौल’ के माध्यम से भूमियां देवता, इंद्र और मेघ देवता की वंदना की। CM ने X पर लिखा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं। इस पहल को जहां किसानों ने सराहा, वहीं यह संदेश भी गया कि