मुख्यमंत्री धामी ने 1456 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपेनियुक्ति पत्र, बोले, पारदर्शी व्यवस्था ही हमारी पहचान

खबर शेयर करें 👉

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय प्रशासन विभाग में चयनित 109 समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापक (एलटी) को नियुक्ति पत्र दिए गए।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इतने बड़े पैमाने पर हुई नियुक्तियाँ उन लोगों के लिए करारा जवाब हैं जो लगातार सरकार की नीति और नियत पर प्रश्न उठा रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल भ्रष्ट तंत्र पर प्रहार किया है, बल्कि ऐसी पारदर्शी भर्ती व्यवस्था स्थापित की है जिसमें केवल मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है।

सीएम धामी ने बताया कि बीते चार वर्षों में 26,500 से अधिक प्रतिभावान युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा और रोजगार सृजन के लिए पूरी तरह संकल्पित और प्रतिबद्ध है।