OLX पर सेकेंड हैंड कार खरीदने के नाम पर हुए 4.82 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोबांस निवासी महेश चन्द्र ने शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी जवान बताकर उनका विश्वास जीता और गूगल पे के जरिए एडवांस राशि व बाद में बैंक से लाखों रुपये निकाल लिए। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व साइबर/सर्विलांस सेल प्रभारी नीरज भाकुनी की टीम ने तकनीकी जांच कर अभियुक्त हीरा सिंह और नरेन्द्र दत्त को फिरोजाबाद में ट्रेस किया और धारा 35(3) बीएनएसएस में नोटिस देकर कार्रवाई की। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने की अपील की है।
OLX पर कार खरीदने के बहाने 4.82 लाख की ठगी—पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई में फिरोजाबाद से दो अभियुक्त धरे गए
