उत्तराखंड में 14 दिसंबर से मौसम में बदलाव, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में 14 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों—उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़—में हल्की बारिश के साथ 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, पर्वतीय इलाकों की घाटियों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छा सकता है। विभाग ने बताया कि इन स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। बाकी मैदानी और अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।