किराने पर सबसे ज्यादा खर्च: चंडीगढ़ टॉप, दिल्ली दूसरे नंबर पर

खबर शेयर करें 👉

सरकार के घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण के आधार पर इंडियन एक्सप्रेस द्वारा साझा राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, भारत में 4 सदस्यों वाले परिवारों के किराने के सामान पर खर्च में चंडीगढ़ सबसे आगे है। यहां परिवार औसतन ₹14,850 प्रति माह किराने पर खर्च करते हैं।
इसके बाद दिल्ली (₹14,124), केरल (₹12,100), गोवा (₹11,660) और पंजाब (₹11,352) शीर्ष राज्यों/यूटी में शामिल हैं।
ये आंकड़े शहरी जीवनशैली, आय स्तर और उपभोक्ता आदतों में अंतर को दर्शाते हैं।