चम्पावत पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो 688 ग्राम सिंथेटिक ड्रग MDMA बरामद की है। बरामद ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत ₹10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति का कहना है कि यह कार्रवाई “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 100/112 या नजदीकी थाने को दें। चम्पावत पुलिस का नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी है।