नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने वॉट्सएप यूजर्स को लेकर चेतावनी जारी की है। एजेंसी के अनुसार, हैकर्स वॉट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का दुरुपयोग कर यूजर्स के अकाउंट हैक कर रहे हैं। इस तरीके में यूजर को किसी जानने वाले के नाम से मैसेज आता है, जैसे “Hi, check this photo” और उसके साथ एक संदिग्ध लिंक होता है। लिंक पर क्लिक करते ही वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर मांगा जाता है। जैसे ही यूजर नंबर दर्ज करता है, अकाउंट हैक हो जाता है और उसकी निजी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है।
वॉट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, CERT-In ने जारी किया अलर्ट
