डाक इंस्पेक्टर पर सीबीआई की चार्जशीट,15 हजार की रिश्वत मामले में 4 अक्तूबर को सुनवाई

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट स्थित नाचनी डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर पर रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने राठौर के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि अभी तक डाक विभाग से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। इस पर आगामी 4 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि नाचनी निवासी सुरेश चंद ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। वर्ष 2020 में उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से 6 लाख रुपये का लोन लिया था। योजना की शर्तों के मुताबिक, उन्हें 35 प्रतिशत यानी 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी। इसके सत्यापन के लिए नाचनी डाकघर की रिपोर्ट जरूरी थी।

आरोप है कि सत्यापन रिपोर्ट लगाने के बदले डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर ने सुरेश चंद से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। अब सीबीआई ने मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।