1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान बंद, FASTag और UPI से ही कटेगा टोल

खबर शेयर करें 👉

देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर के अनुसार 1 अप्रैल से सभी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
अब टोल टैक्स का भुगतान केवल FASTag या UPI के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस फैसले का उद्देश्य मैन्युअल वसूली खत्म कर लंबी कतारों, समय की बर्बादी और जाम से राहत देना है। सरकार का मानना है कि डिजिटल भुगतान से टोल संचालन अधिक तेज, पारदर्शी और सुगम होगा।