पिथौरागढ़ जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया है।
इस क्रम में धारचुला और वड्डा क्षेत्र के चार आदतन अपराधियों — कपिल कठायत, महेश गर्ब्याल, विरेन्द्र सिंह दुग्ताल और सुमित कुमार पर गुंडा अधिनियम व धारा 129(G) BNSSS के तहत कार्रवाई की गई।
इन अपराधियों पर हत्या, चोरी, मारपीट, धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोप हैं। क्षेत्रीय जनता में इनके खिलाफ भय और असुरक्षा का माहौल था। पुलिस ने इनकी चालानी रिपोर्ट न्यायालय व जिला प्रशासन को भेज दी है।