कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ में जनसुनवाई के दौरान सुनीं जनसमस्याएं

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को पिथौरागढ़ में नैनी-सैनी एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत विकास भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता से सुना। मंत्री ने जनहित से जुड़े मामलों पर त्वरित निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के बाद मंत्री ने वरदानी पार्क एवं अटल पार्क का निरीक्षण किया तथा वरदानी पार्क में निर्मित स्टार गेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों से पर्यटन को नई गति मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को मजबूती मिलेगी।