पिथौरागढ़ के गुरुद्वारा परिसर, आर्मी कैंट एरिया में वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की अमर शहादत को नमन करते हुए अरदास एवं विचार–गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सिख इतिहास के इन वीर साहिबज़ादों का अदम्य साहस, अटूट आस्था और धर्म रक्षा हेतु दिया गया उनका बलिदान सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री गणेश भण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा, कार्यक्रम संयोजक कोमल मेहता, कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश महर सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सामूहिक अरदास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पिथौरागढ़ में वीर बाल दिवस कार्यक्रम—साहिबज़ादों की शहादत को नमन, अरदास एवं विचार गोष्ठी आयोजित
